बेमेतरा| ग्राम जेवरी में मां भगवती शाकंभरी जयंती छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज ने मनाई। जिसमें राउत नाचा के साथ कलश यात्रा, हवन, पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरार समाज के राज प्रधान संतोष पाटिल (जेवरी) थे। अध्यक्षता नीलकंठ पाटिल ने की। विशेष अतिथि उमा देवी, गन्नू पाटिल, राजकुमार रहे। अतिथियों ने सामाजिक संगठन, शिक्षा पर जोर देने की बात कही। आयोजन में रामजी बहोरन, पप्पू, कुमार, मिथलेश, रामकुमार, मुकुत, संतोष, भारत, मोहित, प्यारे लाल सहित समाज के लोग शामिल रहे।