बिलासपुर के फिजिकल कॉलेज मैदान में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) का ट्रायल संपन्न हुआ। इस चयन प्रक्रिया में 40 से अधिक युवा एथलीटों ने अपनी-अपनी आयु वर्ग में हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) द्वारा आयोजित यह देश की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें लगभग 650 से अधिक जिलों के खिलाड़ी सीधे भाग लेते हैं। अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग में बालक-बालिका दोनों के लिए 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक और भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देश के कोने-कोने से प्रतिभाओं की खोज करना है। चयनित खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए AFI की यूआईडी होना अनिवार्य है। ट्रायल में जिला बिलासपुर से वरिष्ठ खेल अधिकारी सुशील मिश्रा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। जिला एथलेटिक्स संघ से अध्यक्ष पी.जी. कृष्णन, सचिव नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कैवर्त, मधुसूदन कैवर्त सहित प्रतिभागियों के अभिभावक और फिजिकल कॉलेज के अधिकारी भी मौजूद रहे।