कोरबा में एसईसीएल की खदानों में रोजगार की मांग को लेकर सोमवार को भू-विस्थापितों ने प्रदर्शन किया। गेवरा जीएम कार्यालय के बाहर सुबह से ही ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में भू-विस्थापित एकत्र हुए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता अजय जायसवाल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में भू-विस्थापितों का मुख्य आरोप था कि खदान में कार्यरत निजी ठेका कंपनी स्थानीय लोगों की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को काम पर रख रही है। प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए गेवरा जीएम एसके मोहंती को मौके पर आना पड़ा। प्रदर्शनकारियों और प्रबंधन के बीच तीखी नोकझोंक के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने पर सहमति बनी। प्रबंधन ने तत्काल एक दर्जन लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सभी स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा। कांग्रेस नेता जायसवाल ने बताया कि प्रदर्शन के दबाव में प्रबंधन को झुकना पड़ा और गेवरा जीएम को स्वयं जमीन पर बैठकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता करनी पड़ी। प्रबंधन की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया।