छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक मामला सामने आया था। जिसमें एक छात्र के परिजनों ने बाल सही नहीं कटवाने की बात कहकर प्रधान पाठक पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने की थी, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी है और अधिकारी मामले जांच की बात कह रहे हैं। शनिवार को खरसिया के करपीपाली में रहने वाला फरसराम बंजारा 30 साल ने कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपकर प्रधान पाठक टेकराम साहू के खिलाफ शिकायत की थी। फरसराम ने शिकायत में बताया था कि उसका बेटा प्राथमिक स्कूल करपीपाली में चौथी कक्षा में अध्ययनरत है। जब वह शनिवार को बाल कटवाकर स्कूल गया, तो प्रधान पाठक टेकराम साहू ने सही बाल नहीं कटवाए हो कहकर मारपीट करते हुए उसे स्कूल से भगा दिया। जिस पर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इस मामले में अब तक प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है। मामले में जांच की जा रही है
इस संबंध में डीईओ केवी राव ने बताया कि शिकायत मिली थी। मामले में जांच शुरू की गई और स्कूल के अध्यक्ष व अन्य बच्चों जानकारी लेने पर मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। बाल सही नहीं कटवाने की बात पर स्कूल से जरूर घर भेज दिया गया था, लेकिन अभी मामले में जांच की जा रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।