बिलासपुर के ईस्ट पार्क होटल का मैनेजर रूम में जुआ खिला रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर व्यापारी, बिल्डर सहित 10 रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। एसपी रजनेश सिंह को जानकारी मिल रही थी कि शहर के बड़े होटलों में जुआ खिलाने का अवैध कारोबार चल रहा है, जिस पर उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस सहित थानेदारों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार की रात पुलिस अफसरों को खबर मिली कि अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क में जुआ चल रहा है। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने टीम बनाकर छापेमारी की, जहां रूम नंबर 405 में शहर के कारोबारी, बिल्डर सहित रसूखदार जुआरी जुआ खेलते मिले। इस दौरान वो रुपयों के बंडल रखकर हारजीत का दांव लगा रहे थे। 10 जुआरी गिरफ्तार, मैनेजर को भी बनाया आरोपी
पुलिस ने सभी जुआरियों को पकड़ लिया, जिसके बाद उन्हें पकड़कर थाने लेकर गई। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया। 10 जुआरियों के साथ ही होटल के मैनेजर याशीर ईकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। फर्जी नाम लिखवा रहे थे कारोबारी, एफआईआर की चेतावनी
पुलिस जब पकड़े गए जुआरियों का नाम पता पूछ रही थी, तब ज्यादातर लोग फर्जी नाम पता दर्ज करा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अफसरों ने कहा कि गलत नाम लिखाने पर उनके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी। तब डरे-सहमे कारोबारियों ने अपना नाम बताया। जुआरियों को छुड़ाने पहुंचे होटल संचालक
होटल में पुलिस की छापेमारी और जुआरियों के पकड़े जाने की खबर मिलते ही होटल संचालक रितूराज वाजपेयी भी सिविल लाइन थाना पहुंच गए। यहां उन्होंने टीआई एसआर साहू से उन्हें छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। लेकिन, पुलिस अफसरों की मौजूदगी में उन्होंने जुआरियों को कार्रवाई पर कार्रवाई करने की बात कही। पकड़े गए शहर के रसूखदार जुआरी