SECR में बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रविवार को भिलाई-3 रेलवे स्टेशन समेत यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अव्यवस्था और गुणवत्ताहीन काम को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। दरअसल, महाप्रबंधक तरुण प्रकाश रविवार सुबह सवा 11 बजे विशेष सेलून से भिलाई-3 रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर उतरने के बाद वो प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंचे और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया। जीएम ने महिला, सामान्य यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पेयजल और प्रसाधन सुविधा समेत स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने वहां काफी अव्यवस्था पाई। उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय में रखी टूटी कुर्सियों को देखकर नाराजगी जताई। अंडरब्रिज की सड़क उखड़ी इसके बाद वो सिरसा गेट अंडरब्रिज में बनी नई सड़क पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि जिस सड़क को 23 दिन तक अंडरब्रिज बंद रखकर बनाया गया, उसकी नई सड़क कुछ ही दिन में उखड़ गई। महाप्रबंधक ने नई सड़क की हालत और गुणवत्ताहीन काम को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो अंडरब्रिज की सड़क का दोबारा निरीक्षण करें और गुणवत्ता जांच के बाद जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई करें। दिव्यांगों के लिए बनेगा रैंप निरीक्षण के दौरान जीएम ने दिव्यांग जनों के लिए एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरे में आने जाने के लिए जीआरपी थाने के छोर पर रैम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों का डांटते हुए कहा कि, जब स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा था, तब रैंप बनाने का ध्यान कहां था।