गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अमरकंटक में एक बाघिन का मूवमेंट देखने को मिला है। ज्वालेश्वर मंदिर के पास बाघिन का विचरण करते हुए वीडियो भी सामने आया है। ज्वालेश्वर मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई। मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की उपस्थिति की पुष्टि की है। बता दें कि, कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक बाघ ने भैंस का शिकार किया था, जिसके बाद बाघ की निगरानी के लिए ट्रेप कैमरे भी लगाए गए थे। बाघिन ने किया मवेशी का शिकार वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे बने स्टॉप डैम के पास लेंटाना के जंगलों में बाघिन की गतिविधियां लगातार दर्ज की जा रही हैं। बाघिन ने इलाके में एक मवेशी का शिकार भी किया है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। 15 दिनों से बाघिन विचरण कर रही मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर पिछले 15 दिनों से यह बाघिन विचरण कर रही है। वर्तमान में वह उसी क्षेत्र में लौट आई है, जहां से उसने जिले में प्रवेश किया था। दोनों राज्यों के वन विभाग की टीमें बाघिन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… बिलासपुर में बाघिन की दहाड़ से गूंजा जंगल…VIDEO:वन विभाग ने मरहीमाता जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किया अलर्ट; आसपास के इलाकों में मूवमेंट बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में बाघिन का मूवमेंट वीडियो में कैप्चर हुआ है। वन विभाग की ओर से जारी वीडियो में बाघिन रोड क्रॉस करते दिख रही है। दहाड़ने की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही है। बाघिन का लगातार आसपास के इलाकों में भटक रही है। जंगल को छोड़कर वो गांव और पर्यटन स्थल के करीब पहुंच रही है। दो दिन से उसे बेलगहना वन परिक्षेत्र के खोंगसरा और भनवारटंक इलाके में देखा गया है। और भी पढ़ें… गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिखा टाइगर…LIVE VIDEO:ग्रामीण इलाके में राहगीरों ने मोबाइल में किया रिकॉर्ड; अमरकंटक के पास भैंस का किया था शिकार छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शुक्रवार सुबह टाइगर दिखा है। जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाके में बाघ घूमते दिखा। बाघ को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के परासी गांव का है। और भी पढ़ें…