छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पहली बार महिला जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति हुई है। राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला सूची में कोरिया जिले की अपर कलेक्टर अंकिता सोम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। बता दें कि कोरिया से अलग होकर बने इस नए जिले में पहली बार जिला पंचायत के चुनाव होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित है। अंकिता सोम की नियुक्ति के साथ अब नए जिला पंचायत का नेतृत्व पूरी तरह से महिला शक्ति के हाथों में होगा। 2014 बैच की IAS है अंकिता अंकिता सोम 2014 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी है। इससे पहले दुर्ग और गरियाबंद जिलों में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि नए जिला पंचायत का निर्वाचन सुचारु रूप से कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अंकिता सोम ने आश्वासन दिया है कि सभी के सहयोग से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जिला पंचायत क्षेत्र की हर पंचायत तक पहुंचाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *