कोरबा | वन मंडल कटघोरा में घूम रहे 38 हाथी एतमानगर रेंज के मड़ई जंगल पहुंच गए हैं। बुका जाने वाले पर्यटकों को भी सतर्क किया जा रहा है। हाथियों का झुंड तीन दलों में बंट गए हैं। कोरबा वन मंडल में भी 36 हाथी घूम रहे हैं। एतमानगर रेंज के मड़ई सर्किल में 8 हाथी कटमोरगा के पास हैं । यह गांव बुका जाने वाले रास्ते में ही है।18 हाथियों का झुंड कोटवारी और 22 हाथी बुढूंपानी में है। धान की फसल कटने के बाद गांव के आसपास ही घूम रहे हैं। करीब एक सप्ताह से बुका के आसपास ही हाथी घूम रहे हैं।