अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी चौधरी के सामने एग्रीकल्चर पासआउट छात्रों ने नौकरी की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना है कि मंत्री ने उनसे कहा कि मेरे पास आना, बागवानी सिखाउंगा। 8 सालों से एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर में पद नहीं निकले हैं। ओपी चौधरी उन्हें भर्ती के लिए आश्वासन देने के बजाए ऐसा कह रहे हैं जो कहां तक उचित है। शनिवार को वित्तमंत्री और सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम और जिला स्तरीय आवास और पर्यावरण मेले में शामिल होने के लिए अंबिकापुर पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर एग्रीकल्चर पास-आउट छात्रों ने उनसे मुलाकात की। छात्रों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि 8 सालों से एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर विभागों में पद विज्ञापित नहीं हुए हैं। सरकार ने वर्ष 2025 का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इसमें एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर विभागों के पदों को शामिल किया जाए। मंत्री बोले-बागवानी सिखाउंगा तो भड़के छात्र छात्रों से बातचीत में मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मेरे पास आना, उद्यानिकी सिखाउंगा। इससे छात्र भड़क गए। छात्रों ने कहा कि वे एग्रीकल्चर में बीएससी, एमएससी और कुछ छात्र पीएचडी और नेट भी क्वॉलिफाई कर बैठे हुए हैं। उन्हें मंत्री उद्यानिकी सिखाने की बात कर रहे हैं। छात्रों ने मंत्री के सामने ही जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को रोका और मंत्री को सुरक्षा घेरे में बाहर लेकर गए। छात्रों ने एग्रीकल्चर का पोस्ट निकालने की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया। बेरोजगारों ने कहा- पद न निकलने से निराशा बेरोजगार हिमांशु जायसवाल ने कहा कि हमने वित्त मंत्री के सामने मांग रखी कि उद्यानिकी विभाग में एक भी भर्ती नहीं आई है। हमने 2025 के एग्जाम कैलेंडर में उद्यानिकी विभाग की भर्ती को शामिल करने की मांग रखी। उनके द्वारा कटाक्ष किया गया कि हमारे पाए आइए, हम कटहल, लीची लगाना सिखाएंगे, यह कहां की बात है। बेरोजगार अमन जायसवाल ने कहा कि हमने मंत्री ओपी चौधरी से कहा कि आरजीओ की वैकेंसी कब निकालेंगे। कृषि विस्तार अधिकारी की 8 सालों से भर्ती नहीं हुई है। क्या मंत्री को ऐसा बोलना चाहिए। हमने बीएससी, एमएससी किया है। कुछ पीएचडी भी हैं। न तो विभागों के पद निकले हैं और न ही प्रोफेसर के पदों की वैकेंसी निकाली गई है।