ओडिशा के मलकानगिरी निवासी दिनेश पट्टनायक साइकिल से प्रयागराज कुंभ की यात्रा पर निकले हैं। दिनेश पट्टनायक ने 16 जनवरी को अपनी यह अनोखी यात्रा शुरू की है। दो दिन में 300 किलोमीटर की दूरी तय कर वे कांकेर पहुंचे, जहां स्थानीय श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। दिनेश ने बताया कि वे प्रतिदिन 110 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य रखे हुए हैं। इस गति से वे 25 जनवरी तक प्रयागराज पहुंच जाएंगे। वहां एक सप्ताह रुकने की योजना है, जिसके दौरान 29 जनवरी और 3 फरवरी को होने वाले शाही स्नान में भाग लेंगे। उनके गुरुओं ने पहले से ही सभी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। गौरतलब है कि दिनेश इससे पहले पैदल यात्रा कर अयोध्या भी गए थे। एक महीने की यात्रा के बाद वे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 60 हजार लोगों के साथ मौजूद थे। उन्होंने प्रण लिया है कि वे हिंदू धर्म के सभी बड़े उत्सवों में शामिल होंगे। वर्तमान में उनकी यात्रा जारी है। कांकेर से 30 किलोमीटर आगे चारामा में विश्राम करने के बाद, वे धमतरी होते हुए रायपुर की ओर बढ़ेंगे। यात्रा के दौरान वे मार्ग में मिलने वाले श्रद्धालुओं को भी कुंभ में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।