गौरेला नगर पालिका परिषद ने 3.50 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का कार्यादेश जारी किया है। इसमें 50 से अधिक निर्माण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों में शहर के कई वार्डों में सी.सी. रोड, नाली निर्माण और विद्युतीकरण जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही यह आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू ने बताया कि दत्तात्रेय उद्यान के पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ सरकार की पहल का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य के हर शहर में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इन विकास कार्यों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, सफाई और प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराना है। नगर पालिका का यह कदम शहर के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed