गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शुक्रवार को वनांचल क्षेत्र के छात्रावासों और आश्रमों का औचक निरीक्षण किया। पेंड्रा विकासखंड के चार और गौरेला ब्लॉक के आदिवासी बालक आश्रम कोटमीखुर्द सहित कई छात्रावासों की व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कोड़गार में अधीक्षिका शांति पैंकरा अनुपस्थित मिलीं, जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। कलेक्टर ने छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता, बिजली व्यवस्था और साफ-सफाई का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को रटने की बजाय समझकर पढ़ने की सलाह दी। रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता परखी और अधीक्षकों को छात्रावास में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। विशेष रूप से बच्चों के बिस्तर और कपड़ों की नियमित धुलाई सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने रजिस्टर में दर्ज छात्रों की वास्तविक उपस्थिति की भी जांच की। प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मुरमुर परिसर में खाली पड़े जमीन में कीचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए।