जांजगीर | शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ. दूजेराम लहरे ने नए प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला। उनके इस पदभार ग्रहण करने पर कालेज के छात्रों एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। छात्रों ने डॉ. लहरे का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के विकास और छात्रों की समस्याओं के समाधान में उनके कुशल नेतृत्व की आशा व्यक्त की। डॉ. लहरे ने छात्रों और महाविद्यालय के सभी सदस्यों को साथ लेकर शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता चेतन देवांगन, देवेन्द्र गढ़ेवाल, हर्ष शुक्ला, राहुल खरे, देवेश, राहुल साहू, अक्षत तिवारी, कमल सिंह मरावी, सुजल राठौर समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।