भास्कर न्यूज | नारायणपुर जिले के गरपा इलाके में शुक्रवार को एक आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बीएसएफ कैंप से सड़क की सुरक्षा के लिए ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ (आरओपी) निकाली गई थी। गरपा गांव के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान आ गए। विस्फोट में रविंद्रपाल और रवि पटेल घायल हो गए। विस्फोट के बाद तत्काल साथी जवानों ने दोनों घायलों को नारायणपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि जवानों को पैर, िसर व अन्य स्थानों पर चोटें पहुंची हैं। चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं। गौरतलब है कि नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आकर लगातार जवान घायल हो रहे हैं। क्या है आरओपी आरओपी यािन कि रोड ओपनिंग पार्टी इसका काम सड़क को सुरक्षित करना होता है दरअसल सड़क पर जब कभी फोर्स या वीआईपी मूवमेंट होता है तो सड़क और सड़क के दोनों ओर दो सौ मीटर तक जवान सर्च अभियान चलाते हैं। इस दौरान पहले से लगाई गई आईईडी सहित अन्य विस्फोट सामाग्री की तलाश कर उसे डिस्पोज करते हैं।