महासमुंद| जिले में जीपीएफ ऋणात्मक प्रकरणों के समाधान के लिए महालेखाकार कार्यालय के ऋणात्मक निराकरण दल ने दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 20 व 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला कोषालय महासमुंद में आयोजित होगा। जिले में कुल 59 जीपीएफ ऋणात्मक प्रकरण हैं, जिनमें से 49 प्रकरण शिक्षा विभाग से और 10 प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित हैं।