सुकमा| हजरत बाबा सैय्यद मस्तान अली शाह का 45वां उर्स अकीदत और अहतराम के साथ मनाया गया। उर्स में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर हजरत बाबा मस्तान अली शाह की मजार पर चादर पेश की गई। इस मौके पर बस्तर संभाग और ओडिशा के जायरीन भाग लेने के लिए यहां पहुंचे। इसके साथ ही देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ की गई व देश में अमन व भाईचारे का पैगाम दिया। उर्स के मौके पर बिहार के हजरत मुफ्ती सलमान रिजवी द्वारा बयान दिया। मस्ताना उर्स कमेटी के सहयोग से आम लंगर का इंतेज़ाम किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।