महासमुंद| प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के विद्यार्थियों को मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सविता ने अपने पुत्र हिमांश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आंशिक न्योता भोज में पुड़ी सब्जी, केला, नान खटाई, चमचम परोसा गया। इस दौरान सभी बच्चों को पेंसिल और पेन दिया गया। प्रधान पाठक चन्द्रभानु पटेल ने बताया कि स्कूल में सभी स्टॉफ, जन्मदिन व अन्य खुशी में बच्चों को न्योता भोज करवाते है। इस मौके पर चंद्रशेखर पटेल, सविता पटेल, संदीप कुमार भोई, नमिता पटेल, राजेंद्रकुमार निर्मलकर, अनुसुइया पटेल, ममता पाणिग्रही मौजूद थे।