भासकर न्यूज | बैकुंठपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने संचालित सक्षम अभियान के तहत कोरिया जिले की पंचायती राज संस्थाओं ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर माह तक 2.5 करोड़ रुपए से अधिक की आय अर्जित कर ली है। यह अभियान जिला पंचायत, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बना रहा है। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर इस अभियान के तहत वित्तीय वर्ष के अंत तक आंकड़ा 3 करोड़ रुपए तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। सक्षम अभियान के तहत कर संग्रहण और आय के अन्य स्रोतों को सक्रिय की गई। जिला पंचायत ने विभिन्न साधनों से लगभग 70 लाख रुपए की आय हुई है। जिपं सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि व्यवसायिक दुकानों की नीलामी से 65 लाख, दुकानों के किराए से प्रतिमाह 35 हजार रुपए समेत अन्य दुकानों के किराए से 1.21 लाख रुपए की आय हो रही है। इसके अलावा तालाब लीज से 1.35 लाख रुपए की आय हुई है। वहीं तालाबों की लीज से जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर और सोनहत ने 10 लाख रुपये की आय अर्जित की है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को स्थाई रोजगार का अवसर भी प्राप्त हुआ है। वहीं ग्राम पंचायतों ने सक्षम अभियान में अब तक 1.71 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई है। यह आय संपत्ति कर, वृत्ति कर, बाजार कर, प्रकाश कर और पंजीयन कर से 95.46 लाख व जल कर से 22.31 लाख, तालाब लीज से 7.35 लाख, भवन किराए से 14 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है।