छत्तीसगढ़ के विधायकों पर दैनिक भास्कर के सर्वे में चौकाने वाले नतीजे आए हैं। एक साल में ही जनता 68 विधायकों को दोबारा नहीं चुनना चाहती। सिर्फ 22 विधायक ही ऐसे हैं, जो उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि 40 विधायक ऐसे हैं, जिनसे मिलना भी मुश्किल है। इनमें भाजपा-कांग्रेस दोनों के विधायक शामिल हैं। 81 विधायकों के बारे में राय ये है कि वो अपना वादा भी नहीं निभा रहे। सर्वे के नतीजों में और भी रोचक तथ्य हैं। दैनिक भास्कर एप ने छत्तीसगढ़ में सरकार के एक साल पूरे होने पर सर्वे किया है। 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच किए गए इस सर्वे में 35 हजार लोगों ने हिस्सा लिया और 10 सवालों पर अपनी राय दी। आज MLA सर्वे रिजल्ट के पार्ट- 1 में जानेंगे ओवरऑल 90 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड…