बिलासपुर में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में 228 सरकारी और 277 निजी स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने यूडाईस प्लस में त्रुटिरहित डेटा एंट्री पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि यूडाईस स्कूल की जन्मकुंडली के समान है और इसी के आधार पर राज्य व केंद्र सरकार शैक्षिक योजनाएं और बजट तैयार करती हैं। स्कूलों में होगा मेगा शिक्षक-पालक सम्मेलन आने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सभी सरकारी स्कूलों में मेगा शिक्षक-पालक सम्मेलन, 24 जनवरी को वंदे मातरम दिवस और 22 फरवरी को विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाएगा। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण बैठक में छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए समग्र शिक्षा के तहत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी और स्रोत समन्वयकों की देखरेख में संचालित किया जाएगा। सभी स्टूडेंट्स के लिए बनेगा डिजिटल लॉकर भारत सरकार की नई पहल के तहत सभी स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लॉकर और आधार आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिला मिशन समन्वयक ओम पांडेय ने इस प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। साथ ही, शिक्षकों की पदोन्नति से संबंधित जानकारी को अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *