छत्तीसगढ़ में नगरीय कचरे की सफाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। बीपीसीएल और गेल इंडिया लिमिटेड मिलकर प्रदेश में कुल 600 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में शुक्रवार को सीएम हाउस में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना के तहत बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, अंबिकापुर, कोरबा और रायगढ़ में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) स्थापित किए जाएंगे। बिलासपुर में 60 करोड़ रुपए का निवेश भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) अकेले बिलासपुर में 60 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी को नगर निगम द्वारा कछार क्षेत्र में 10 एकड़ जमीन दी जाएगी, जिसके लिए कंपनी प्रतिवर्ष 27 लाख रुपए का किराया देगी। बिलासपुर नगर निगम प्रतिदिन 150 टन गीला कचरा उपलब्ध कराएगा, जिससे 8 से 10 टन कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कुल 600 करोड़ रुपए का निवेश इस प्रोजेक्ट में बीपीसीएल और गेल इंडिया लिमिटेड मिलकर छत्तीसगढ़ में कुल 600 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। यह परियोजना न केवल कचरे के वैज्ञानिक निपटान में मदद करेगी, बल्कि नगर निगमों को खाद बनाने की प्रक्रिया में होने वाले लाखों रुपए के खर्च से भी बचाएगी। समझौते पर हुआ हस्ताक्षर इस समझौते पर छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण रायपुर, बीपीसीएल मुंबई, गेल इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के अधिकारियों और बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।