खैरागढ़ पुलिस ने रात में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। गुरुवार रात इतवारी बाजार क्षेत्र से कुछ युवकों को पकड़ा गया और उनसे अस्पताल परिसर की साफ सफाई करवाई गई। SP त्रिलोक बंसल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में यह कार्रवाई हुई। ये वो लोग है जो बिना किसी कारण के देर रात तक घूम रहे थे, उन्हें पकड़कर समय पर घर लौटने के लिए प्रेरित भी किया। परिजनों की सहमति से साफ सफाई करवाई गई पुलिस ने इन युवकों को सबक सिखाने के लिए ये तरीका अपनाया। युवकों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया और उनकी सहमति से युवकों से अस्पताल परिसर की सफाई करवाई गई। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। पुलिस ने की परिजनों से अपील पुलिस ने युवकों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने परिजनों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें समय पर घर लौटने के लिए प्रेरित करें। बेवजह घूमना पड़ेगा महंगा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों और रात में अड्डेबाजी करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इस तरह की कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि खैरागढ़ में रात के समय बेवजह घूमना अब महंगा पड़ेगा।