कांकेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दुर्गूकोंदल में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को शुक्रवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। महेंद्रपुर के किसान नरसिंह उयके ने अपनी 10 डिसमिल जमीन की डायवर्सन रिपोर्ट के लिए आवेदन किया था। राजस्व निरीक्षक ने रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित किसान पिछले तीन महीने से रिपोर्ट के लिए अधिकारी के चक्कर काट रहा था। परेशान होकर किसान ने जगदलपुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। इसी आधार पर ACB की टीम ने राजस्व निरीक्षक कार्यालय में छापा मारा और राजस्व निरीक्षक को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। ACB ने आरोपी राजस्व निरीक्षक के कब्जे से 50 हजार रुपए की नकद राशि जब्त की है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।