कोंडागांव जिले के थाना ईरागांव क्षेत्र के ग्राम कलेपाल में पुलिस ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम धोखाधड़ी और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराधों जैसे दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, बाल विवाह और छेड़छाड़ के बारे में भी जागरूक किया। बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराध, बाल मजदूरी और मानव तस्करी पर विशेष चर्चा की गई। सावधान रहने की हिदायत पुलिस ने युवाओं को अधिक पैसे के लालच में दूसरे राज्यों में काम करने जाने से रोका और समझाया कि वहां उनका शारीरिक और मानसिक शोषण हो सकता है। ग्रामीणों को ढोंगी बाबा, जेवर साफ करने वालों और जड़ी-बूटी बेचने वालों से भी सावधान रहने की हिदायत दी गई। अप्रिय घटना की सूचना थाने में तुरंत दे इस पहल में ग्राम सरपंच, पटेल, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया और ग्रामीणों को निर्देश दिया गया कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत थाना ईरागांव को दें। स्कूली बच्चों को खेल सामग्री की वितरण सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से संतोष व्यक्त किया।