छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सूदखोर से परेशान एक किसान ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया। उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि कर्ज चुकाने के बाद भी उसे ब्याज देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सूदखोर को हिरासत में ले लिया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। शहर से लगे ग्राम भरनी निवासी बृजभान सिंह बिंझवार (56) किसान था। 15 जनवरी को दोपहर वो अपने खेत में ट्यूबवेल को बंद करने गया था। जिसके बाद शाम तक घर नहीं लौटा। इससे घबराए परिजन उसकी तलाश में खेत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बृजभान को आवाज दिया। लेकिन, वह कमरे के अंदर अचेत पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पता चला कि उसने कीटनाशक पी लिया है। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुसाइड नोट में लिखा-कर्ज चुकाने के बाद भी ब्याज देने बना रहा था दबाव उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि पेंडारी निवासी ज्वाला प्रसाद खांडे से कर्ज लिया था। कर्ज की रकम चुकाने के बाद भी वो ब्याज के पैसे देने के लिए दबाव बना रहा था। ज्वाला प्रसाद आए दिन उसे धमकी देकर परेशान करता था। सुसाइड नोट को जब्त कर पुलिस ने ज्वाला खांडे को हिरासत में ले लिया है। पर्ची रख लिया सूदखोर, नहीं बेच सका धान मृतक किसान बृजभान के परिजनों ने बताया कि ज्वाला प्रसाद ने 90 हजार रुपए कर्ज दिया था, जिसका वह 3 लाख मांग रहा था। पैसे वसूली के लिए वह लगातार दबाव बना रहा था। किसान की तीन एकड़ जमीन पर ड्यूबवेल है। इसमें वह खेती करता था। सूदखोर ज्वाला ने जमीन की पर्ची अपने पास रख ली थी। जिसके कारण बृजभान सोसाइटी में अपना धान नहीं बेच सका। उसे मजबूरी में अपना धान बिचौलियों को देना पड़ा। उसकी आए दिन की धमकी से परिजन भी परेशान थे। 90 हजार लौटाया, मांग रहा था तीन लाख रुपए परिजनों ने पुलिस को बताया कि बृजभान ने साल 2023 में ज्वाला से 90 हजार रुपए उधार लिया था, जिसे वापस भी कर दिया था। लेकिन, ज्वाला खांडे 90 हजार का ब्याज सहित 3 लाख रुपए की मांग कर रहा था। इससे परेशान होकर उसे सुसाइड करना पड़ा। ………………………………………………….. छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें… कोंडागांव में किसान ने जहर पीकर की आत्महत्या: अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, वजह का नहीं चला पता कोंडागांव के माकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में 50 वर्षीय किसान भगतु पोयाम ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed