बलरामपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का गुरुवार को शानदार समापन हुआ। महोत्सव के आखिरी दिन भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा। कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में दर्शकों से संवाद किया और अपने मशहूर गीत “लागे 224 वोल्ट के झटका” और “मैंने ना बुलाया इधर आने का नहीं” जैसे हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश से आए हजारों दर्शक कार्यक्रम में मौजूद रहे। इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति ने भी महोत्सव को विशेष बना दिया। तातापानी महोत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायिका गरिमा दिवाकर और स्वर्णा दिवाकर ने अपनी सुरीली आवाज में हरेली गीत, राउत नाचा और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कहां है तातापानी अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर जिला मुख्यालय बलरामपुर से 12 किलोमीटर दूर तातापानी स्थित है। यहां 8 से 10 प्राकृतिक जल के गर्म कुंड हैं। तातापानी अपने गर्म जल के कुंड को लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। हर साल 14 जनवरी के मौके पर यहां मकर संक्रांति पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है। इसके अलावा यहां एक विशाल शिव जी की प्रतिमा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *