छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कमान एक बार फिर से किरणदेव के हाथों में सौंपी जाएगी। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े इसका ऐलान करेंगे। देर रात वो रायपुर पहुंचे। खुद किरणदेव ने ही एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया साथ में प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन भी मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद के इस चुनाव को नौटंकी बता रही है। गुरुवार रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। इसके लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए खूबचंद पारख ने बताया कि तीन सेट में नामांकन आए हैं तीनों में किरणदेव का नाम है। अब दिल्ली से सहमति लेने के बाद विनोद तावड़े नाम की घोषणा करेंगे।
जब पारख से ये पूछा गया कि क्या ये माना जाए कि किरणदेव ही अध्यक्ष बनेंगे उन्होंने इसका सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा- आप कुछ भी समझ सकते हैं। पारख ने प्रक्रिया के बारे में बताया कि किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनने के लिए तीन बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है। 30 प्रस्तावक थे, जो नामांकन जमा हुआ है वह केवल किरणदेव के नाम पर जमा हुआ है। अब दिल्ली से स्वीकृति लेकर के नाम की घोषणा की जाएगी। दावेदारों ने नहीं दिया नाम
धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे थे। लगातार खबरें मीडिया में आ रही थीं, जिन्हें लेकर ये नेता इंकार भी नहीं कर रहे थे और खुले तौर कुछ स्वीकार भी नहीं कर रहे थे। जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो दोनों ही नेता मंच पर किरणदेव से हाथ मिलाते दिखे, दोनों ने ही अपने नाम आगे नहीं किए। क्यों दुहराए जा रहे किरणदेव
कांग्रेस क्या कह रही
कांग्रेस पार्टी की ओर से सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर कहा- ये है भाजपा का आंतरिक लोकतंत्र जहां पर चुनाव के नाम पर नौटंकी होती है। भारतीय जनता पार्टी के अकेले उम्मीदवार है किरणदेव जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन किया। बड़े-बड़े लोगों के नामांकन फॉर्म लेने की चर्चा रही मगर किसी को भी नामांकन नहीं भरने दिया गया। अकेले किरणदेव की पर्ची ऊपर से आई उनका नामांकन किया गया। मतलब चुनाव की नौटंकी भारतीय जनता पार्टी ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी जब चयन किया गया तो जेपी नड्डा ने कब नामांकन भरा कौन चुनाव अधिकारी था किसके सामने नामांकन भरा किस दिन नामांकन भरा किसी को नहीं पता और जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोबारा निर्वाचित हुए थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *