छत्तीसगढ़ में आज से फिर ठंड लौटेगी। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के साथ अब उत्तर से ठंडी हवा आने लगेगी, जिससे रात का तापमान लुढ़केगा। अंबिकापुर और कोरिया गुरुवार को सबसे ठंडा रहा, यहां रात का पारा 9.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिन का तापमान 22 डिग्री रहा जो नॉर्मल से 3 डिग्री कम था। वहीं सरगुजा संभाग के जिलों में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान कम रहा, जिससे दिन में ठिठुरन रही। रायपुर में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी ठंड पिछले 3-4 दिनों से बादल छाए रहने के कारण दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक पहुंच गया है। जिससे ठंड कम हो गई है। वहीं आज से बादल छंटने लगेंगे और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इससे अगले 24 घंटों के दौरान ठंड बढ़ेगी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब ठिठुराने वाली ठंड पड़ने के आसार नहीं है। पारा कम जरूर होगा लेकिन उतार चढ़ाव जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक नहीं पहुंचेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। इससे उत्तर से ठंडी हवाओं का आना बंद हो गया है। आज से सिस्टम का असर कम होने से हवा में नमी खत्म होगी और उत्तरी हवाएं आएंगी। इससे सुबह और रात को ठंड बढ़ेगी। तीन चार दिन उसी तरह के हालात रहेंगे। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। प्रदेशभर में लगभग यही स्थिति रहेगी।