रायपुर | राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय पाटन का डॉ. रवि र| सक्सेना को नया कुलपति नियुक्त किया है। वे अब तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अनुसंधान सेवा निदेशालय में प्रोफेसर और एसोसिएट निदेशक (अनुसंधान) थे। विवि के लिए नया कुलपति सर्च करने कमेटी बनाई गई थी। सर्च कमेटी ने आवेदनों की स्कूटनी करने के बाद पात्र उम्मीदवारों के नामों का पैनल राज्यपाल को भेजा था। इसके बाद आज नया कुलपति नियुक्त किया गया है। इससे पहले विवि के कुलपति डॉ. आरएस कुरील को भ्रष्टाचार के चलते हटा दिया गया था।