राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटेरियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ में नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष अजीत दुबे और कार्यकारिणी ने शपथ लिया। गुरुवार को तगड़ वन कर्मचारी निषित एवं कार्यकारिणी को उनके पद पर पदोन्नत कर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरन्दर मिश्रा रहे। वहीं श्रीनिवास राव प्रधान मुरुम वनसंरक्षक एवं यन बल प्रमुख, सतीश कुमार मिश्रा राष्ट्रीय क्षति भारतीय दल अधिकारी महासंघ नई दिल्ली एवं पूर्वप्रायश्री मूलबंद शर्मा के सानिध्य में नवनिर्वाचित प्रांत अजीत दुबे ने शपथ लिया। पदोन्नत वनक्षेत्रपाल को विधायक ने स्टार लगाकर बधाई दी। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी के नव निर्वाचित प्रायद्वारा प्रमुख मांग रेतभान एवं सेटअप पुनिरीक्षण की मांगो पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेष सांभराय विनोदमिश्रा, पवन पिल्ले, दीपक तिवारी प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *