कोरिया जिले के गौरघाट वॉटर फॉल में बुधवार शाम रील बनाने के चक्कर में उंचाई से कूदा युवक गहरे पानी में डूब गया। 30 घंटे से अधिक समय बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने गुरूवार को पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। शुक्रवार को अंबिकापुर से एसडीआरएफ की टीम खोजबीन के लिए पहुंचेगी। घटना चरचा थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, एमसीबी जिला अंतर्गत खडग़वां ब्लॉक के दूबछोला का निवासी राहुल सिंह (25) अपने अन्य पांच साथियों के साथ बुधवार को पिकनिक मनाने के लिए के लिए कोरिया जिले के गौरघाट वॉटर फॉल आया था। बुधवार दोपहर युवकों ने वाटर फॉल में नहाया भी था। रील बनाने के चक्कर में चढ़कर कूदा युवक
वॉटर फाल के उपर चट्टानों से कुछ युवक कूदकर रील बना रहेे थे। इसे देखकर राहुल सिंह भी शाम 4.30 बजे चड्डी-गंजी में वाटर फॉल के चट्टानों के उपर चढ़ गया। उसने साथियों को अपना वीडियो रिकार्ड करने के लिए कहा। उसने चट्टान से छलांग लगाई। छलांग लगाने के बाद वह गहराई में डूबा और वापस नहीं निकला। गुरूवार पूरे दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सुनील सिंह के डूबने की सूचना मिलने पर चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। गुरूवार को सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। अंबिकापुर से गोताखोरों की विशेषज्ञ टीम को भी बुलाया गया है। गोताखोरों की टीम सुबह रेस्क्यू आपरेशन शुरू करेगी। आशंका है कि राहुल सिंह गहराई में बने सुरंग में चला गया है। चार सालों में 5 की मौत
गौरघाट में नहानें के दौरान पहले भी पिकनिक मनाने वालों की मौत हो चुकी है। पिछले चार सालों में पांच लोग अपनी जान गवां चुके हैं। एक वर्ष पूर्व 13 जनवरी 2024 को भी सूरजपुर का एक युवक गौरघाट में डूब गया था। 3 जनवरी 2021 को वाटर फॉल में कोरिया के एक युवक की मौत हो गई थी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed