कोंडागांव जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले दो ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई ने यह कार्रवाई की है। जनपद पंचायत माकड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धारली के सचिव रतन सिंह पोयाम और ग्राम पंचायत छिनारी के सचिव उत्तमचंद मण्डावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोनों सचिवों पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मनरेगा के तहत स्वीकृत सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्यों में रुचि न लेने का आरोप है। निलंबन अवधि में मिलेगा भत्ता छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत की गई इस कार्रवाई में दोनों सचिवों का निलंबन काल का मुख्यालय जनपद पंचायत माकड़ी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों को नियम के मुताबिक जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। कड़ी कार्रवाई के निर्देश जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।