गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बारदाने की कमी से किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुरुवार को खोडरी धान खरीदी केंद्र पर किसानों ने इस समस्या का जमकर विरोध किया और समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। समिति प्रबंधक ने इस समस्या के समाधान के लिए किसानों से पुराना बारदाना लाने का आग्रह किया है और इसके बदले भुगतान करने का आश्वासन भी दिया है। हालांकि, किसान इस व्यवस्था से सहमत नहीं हैं। किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान यहां अब तक करीब 12 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में कुल 20 धान खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। शुरुआत में धान उठाव की समस्या से जूझ रहे किसानों के सामने अब बारदाने की कमी के कारण किसानों को अपना धान लेकर वापस लौटना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। समिति प्रबंधक का कहना है कि पहले किसानों से बारदाना लेकर खरीदी की जा रही थी और उसका भुगतान भी किया जा रहा था, लेकिन अब स्थिति बिगड़ गई है। किसानों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे ताकि धान बेचने में आ रही परेशानियों से निजात मिल सके।