छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए। इनोवा के चालक ने स्कूटी सवारों को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो क्षेत्रवासी रोड पर डिवायडर व स्ट्रीट लाईट की मांग करने लगे। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की दोपहर करीब 2 बजे तेज रफ्तार इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 13 एयू 7963 खरसिया से रायगढ़ की तरफ आ रही थी। तभी अमलीभौना के पास बनसियां गांव में रहने वाले 3 लोग स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे कि इनोवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इसके बाद वहां सड़क किनारे एक चाय के ठेले को भी ठोक दिया। मौके पर इनोवा छोड़कर चालक फरार
घटना से स्कूटी सवार दूर छिटककर गिर गए। घटना को अंजाम देकर इनोवा चालक वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया। इसके बाद मामले की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। तब पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायल स्कूटी सवारों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। क्षेत्रवासियों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद आसपास के काफी संख्या में महिला व पुरूष वहां पहुंच गए। अक्सर हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए अमलीभौना स्कूल के पास रोड पर डिवायडर व स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग करते हुए वहां चक्काजाम कर दिया। तब मौके पर तहसीलदार, सायबर डीएसपी व पुलिस की टीम पहुंची और लोगों को समझाईश दी। जिसके कुछ देर बाद चक्काजाम समाप्त हो गया।
दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि इनोवा की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी वाहन के साथ इनोवा के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालक व घायल हुए लोगों का नाम अभी सामने नहीं आ सका है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जूट गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed