छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना में भानुप्रतापपुर के धनेलीकन्हार निवासी 45 वर्षीय पुरुषोत्तम उसेंडी की मौत हो गई, जो अपने बेटे निवेध के साथ स्कूटी पर भीरगांव सीआरपीएफ कैंप से घर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर में उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी दुर्घटना सरोना के मुड़पार में हुई, जहां दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। इस हादसे में दसपुर निवासी नरेश साहू (49) के कंधे और पैर में गंभीर चोटें आई है। दूसरी बाइक पर सवार केशकाल माहुरबेड़ा के श्रवण कोर्राम (35), उनकी बेटी चंद्रिका (11) समेत दो अन्य महिलाएं घायल हैं। तीसरा सड़क हादसा माकड़ी चौक पर हुआ, जहां रात साढ़े 7 बजे धर्मेंद्र यादव और धनंजय साहू बाइक से गिर गए। घायलों ने बताया कि बड़ी गाड़ियों में लगे अत्यधिक तेज हेडलाइट की रोशनी आंखों में पड़ने से वे रास्ता नहीं देख पाए और हादसा हो गया। सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए धमतरी और रायपुर के उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है। यातायात विभाग ने इन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू किया है।