कोंडागांव जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह सोमवार को ग्राम संबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने लखपति दीदी पहल कार्यक्रम के तहत महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई भी मौजूद रहे। प्रभारी सचिव ने यहां बनियागांव धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान धान खरीदी की स्थिति, जारी किए गए टोकन और माइक्रो एटीएम से किसानों को किए जा रहे भुगतान की जानकारी ली। मौके पर खरीदी गई धान की बोरियों का वजन भी करवाया। अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश प्रभारी सचिव ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को धान खरीदी के भुगतान में किसी तरह की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। बैंक सखी के कार्यों की ली जानकारी भीम सिंह ने ग्राम संबलपुर में बैंक सखी सुंशिता कश्यप से उनके कार्यों की जानकारी ली। बैंक सखी ने बताया कि वे एलआईसी प्रीमियम, रिचार्ज, खाता संचालन, मनी ट्रांसफर जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और किसान केवाईसी में पंजीकरण का काम भी करती हैं। वे महतारी वंदन योजना, पेंशन वितरण और मनरेगा मजदूरों को घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाएं देती हैं, जिससे उन्हें प्रतिमाह 8-9 हजार रुपए की आय होती है। सिलाई सेंटर संचालिका से की मुलाकात प्रभारी सचिव ने सिलाई सेंटर संचालिका संगीता पटेल से भी मुलाकात की। पटेल ने बताया कि उन्होंने 70 हजार रुपए का बैंक लोन लेकर 15 हजार रुपए की सिलाई मशीन खरीदी और शेष राशि से कपड़े खरीदकर अपना व्यवसाय शुरू किया। वर्तमान में वे और उनके पति कोंडागांव के बड़े दुकानों से ऑर्डर लेकर घर पर ही सिलाई का काम कर रहे हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *