भास्कर न्यूज | बालोद / तार्रीभरदा पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित ओनाकोना में मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि ओनाकोना को प्रदेश व देश में पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर पहचान दिलाने यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ओनाकोना को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। महोत्सव की शुरूआत नौका रेस से हुई। कलेक्टर ने नौका चालकों को हरी झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की। इसके बाद पतंग महोत्सव का शुभारंभ किया। अधिकारी-कर्मचारियों, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों ने भी बड़ी संख्या में आकर्षक ढंग से तैयार किए गए पतंग उड़ाकर पतंग महोत्सव को आकर्षक बनाया। महोत्सव में रस्सा खींच, वॉलीबाल, क्रिकेट, कुर्सी दौड़, स्कूली बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने महोत्सव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ओनाकोना को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की यह पहल सार्थक साबित हो रही है। नौकायन प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम: केशरबाई रही नौकायन पुरुष वर्ग में प्रथम कौशल कुंजाम, द्वितीय रोमन मंडावी, तृतीय खिलेश सोनवानी रहे। इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम केशरबाई, द्वितीय लोकेश्वरी मंडावी रही। रस्साकशी में प्रथम संगीता व साथी ग्राम मोखा, द्वितीय-पूजा व साथी धानापुरी, सुरीली कुर्सी में प्रथम इंदिरा, द्वितीय हेमलता व तृतीय मंजूषा यादव रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कर्रेझर के बच्चों ने दिया। एसडीएम प्राची ठाकुर, तहसीलदार हनुमंत श्याम, जनपद सीईओ उमेश रात्रे, बीईओ ललित चन्द्राकर, प्राचार्य कर्रेझर डीआर साहू, पी सिन्हा, पर्यटन समिति अध्यक्ष मिथलेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार, तुकेश सोनवानी, ननकुमार चालके, ओमप्रकाश कुंजाम, कौशल कुमार, मुकंद राम उपस्थित थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed