भास्कर न्यूज।डौंडी बुधवार को विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय आदर्श उमावि डौंडी में किया गया। प्रतियोगिता में 20 संकुलों से 40 रसोइया प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए । प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला स्तर के 10 बच्चों का भोजन पकाया गया। प्रतिभागियों को उतनी ही मात्रा की सामग्री एवं खाद्यान्न उपयोग किया गया जितना कि मध्यान्ह भोजन योजना मे निर्धारित है । प्रतियोगिता के निर्णायक बीईओ जयसिंह भारद्वाज, एसएन शर्मा, विजया दवे प्राचार्य, अल्का मेढे रहे। कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश कुमार मेश्राम, देवेन्द्र कुमार साहू, भागवत साहू, भूषण कुंजाम, राजमल जैन, शिवराज गौरे, बीएल खरे, वंदना दास, सुशीला बघेल, गणेश राम साहू उपस्थित रहे। डौंडी. कुकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं रसोइया।