बालोद| बुधवार को शाम 4.30 बजे एनएच 930 हनुमान मंदिर सिवनी के पास मुख्य मार्ग में दो बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में ग्राम जामगांव (बी) निवासी 28 वर्षीय गजेंद्र कुमार साहू की मौत हो गई। वहीं जवाहर पारा बालोद के दो युवक घायल हो गए। दोनों की स्थिति गंभीर है। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से गजेंद्र की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों बाइक में टक्कर होने के बाद एक ट्रक भी सड़क से गुजरी है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रक से भी युवक टकराया है। आशीष कुमार ने बताया कि चाचा गजेंद्र कुमार काम के सिलसिले में बालोद आया था। बालोद से घर जा रहा था। इस दौरान सिवनी के पास घटना होने की जानकारी मिली। गजेंद्र साहू