जांजगीर | शादी के सालभर बाद ही युवक कम दहेज लागे की बात पर पत्नी से गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। पत्नी की रिपोर्ट पर चांपा पुलिस ने हरदीबाजार में रहने वाले आरोपी पति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम अण्डीकछार में रहने वाले युवक संदीप खाण्डेकर की वर्ष 2022 में सामाजिक रीति-रिवाज से चांपा में रहने वाली प्रीति खाण्डेकर से शादी हुई थी। शादी को सालभर गुजर जाने के बाद पति आए दिन दहेज की मांग करते हुए प्रीति के साथ गाली-गलौज कर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। 16 दिसंबर में भी मारपीट की। घायल महिला ने इलाज कराने के बाद पति के खिलाफ थाने में शिकायत की।