जांजगीर | नगरीय निकाय चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 18 जनवरी को जारी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के समस्त पंचायतों और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम में संशोधन किया है। पहले निर्धारित तिथि 15 जनवरी को बढ़ाकर अब 18 जनवरी किया गया है। इस दिन निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस संशोधित तिथि के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों और जनसाधारण को सूचित किया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए यह नामावली महत्वपूर्ण होगी। इसमें नामों की सटीकता और निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।