भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा बीजापुर, दंतेवाडा, सुकमा में नक्सलियों द्वारा लगातार जंगलों में आईईडी लगाने की घटना में आम लोगों सहित जवान भी इसकी जद में आ रहे हैं। बुधवार को नक्सलियों द्वारा समेली से अरनपुर जाने वाली सड़क से 50 मीटर दूर प्रेशर आईईडी लगा रखी थी। हादसा होने से पहले इस पर जवानों की नजर पड़ गई और जवानों ने इसे तत्काल डिफ्यूज कर दिया। 111वीं बटालियन के कामांडेंट नीरज कुमार व द्वितीय कामन अधिकारी पवित्र चक्रवर्ती के दिशानिर्देश में अरनपुर क्षेत्र में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बुधवार को भी जवान इस सड़क पर सर्च अभियान पर निकले थे तभी जमीन पर गड़ी 5 किलो की आईईडी पर जवानों की नजर पड़ी और बड़ा हादसा होने से टल गया।