जांजगीर-चांपा के कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय और ब्लॉक कार्यालयों का अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली स्थिति सामने आई, जहां 13 विभाग प्रमुखों सहित कुल 120 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। अपर कलेक्टर एसपी वैद्य के अनुसार, निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें कई विभागों के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय समय पर नहीं पहुंचे थे। कलेक्टर छिकारा ने महिला एवं बाल विकास विभाग, हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया। साथ ही, उनके निर्देश पर SDM चांपा नीरनिधि नंदेहा, SDM अकलतरा विक्रांत अंचल और डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल ने भी अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। इस निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही, जिला पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान का आयोजन भी किया गया।