छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने ‘घर-घर संपर्क यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। चंद्राकर ने इमलीभाठा वार्ड नंबर 2 स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपनी यात्रा का आगाज किया। यात्रा के दौरान वे अपने ढाई साल के कार्यकाल का फीडबैक ले रहे हैं और स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उनकी पत्नी ललिता चंद्राकर भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। विशेष बात यह है कि अभी तक न तो निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों की घोषणा की है और न ही भाजपा ने टिकट वितरण को लेकर कोई निर्णय लिया है। इस अनिश्चितता के बावजूद, चंद्राकर और उनके समर्थक वार्ड के हर वर्ग – महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्गों से मिल रहे हैं। वे लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और सुझाव पत्र वितरित कर रहे हैं। यह पहल स्थानीय राजनीति में एक नया उत्साह ला रही है। जब दैनिक भास्कर ने चंद्राकर से ‘घर घर संपर्क यात्रा’ अभियान का मुख्य उद्देश्य पूछा, तो उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अपने ढाई साल के कार्यकाल का फीडबैक लेना है, यानी कि मैंने जनता के लिए क्या काम किया और क्या अभी किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान नागरिकों को एक फार्म दिया जा रहा है, जिसमें उनके वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के अलावा कौन से विकास कार्य होने चाहिए, या फिर जनता को अपने वार्ड में कौन सी सुविधाएं चाहिए, इसके लिए उनके सुझाव मांगे गए हैं। नागरिक इस फार्म को भरकर सीधे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने पहले दिन वार्ड 2, 3, 10 और 15 में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया। बता दें कि पूर्व नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बीते रविवार को आगामी नगर पालिका चुनाव में नगर पालिका महासमुंद से अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी करते हुए इस यात्रा का ऐलान किया था।