बिलासपुर में मंगलवार दोपहर तालाब में युवक की लाश मिली, उसके शरीर पर जख्मों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। इस घटना से नाराज लोगों ने 6 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। युवक रात से तापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। ग्राम गतौरा के अमहापारा तालाब में मंगलवार दोपहर लोगों ने युवक की लाश को पानी में देखा। शव मिलने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस के डायल 112 को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, तब पता चला कि मृतक युवक ग्राम गतौरा के ही सूर्यवंशी मोहल्ले के कंकालीन मंदिर के पास रहने वाले अशोक कुमार टेंगवार (22) पिता स्व: अलख राम टेंगवर की है। उसके शरीर में चेहरा, सीना और पीठ में गंभीर चोट के निशान भी मिले। छेरछेरा मनाने के बाद शाम को टहलने निकला था युवक पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अशोक सोमवार को छेरछेरा पर्व मनाने गया था। जिसके बाद दोपहर में घर आया। फिर शाम को 7 बजे के आसपास अपनी मौसी के घर से खाना खाकर टहलने निकला था, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। इस दौरान परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, आक्रोशित होकर किया चक्काजाम मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बिलासपुर-गतौरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाकर जांच की। चक्काजाम की स्थिति को देखते हुए मस्तूरी थाना प्रभारी समेत बिलासपुर, सरकंडा, सीपत थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। करीब 6 घंटे की समझाइश के बाद रात 9 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ, जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed