छत्तीसगढ़ के धमतरी में मध्यप्रदेश की शराब पकड़ी गई है। आबकारी विभाग ने 25 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है। आरोपी शराब को मड़ई मेला में खपाने के फिराक में था। आबकारी विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के घोटगांव में सुरेश मरकाम के घर से आबकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। जहां से आबकारी अमला ने 25 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया। सुरेश मरकाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि नगरी क्षेत्र के गट्टासिली इलाके में आबकारी की टीम गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से अवैध की बिक्री की जानकारी मिली और युवक सुरेश मरकाम निवासी घोट गांव के घर में शराब के पेटियां को छुपा कर रखा था। आरोपी के पास से 517 पौवा गोवा और 770 पौवा देसी मदिरा पाया गया, जिसकी कीमत 1 लाख 23 हजार रुपए है। आरोपी ने बताया कि जब्त शराब मध्य प्रदेश की है, जिसे यहां अवैध रूप से बेचने के लिए लाया गया था।