छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के मदकूद्वीप मेले में सोमवार शाम युवकों के बीच हिंसक झड़प का वीडियो सामने आया है। इसमें युवकों का झुंड करण यादव नाम के युवक पर लाठी-डंडों से हमला करते दिख रहा है। इसी दौरान भीड़ में बदमाश युवकों ने चाकू निकालकर युवक को चाकू मार दिया। इसमें घायल युवक की बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। हालांकि, इस हत्याकांड में शामिल नाबालिग सहित 4 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। हत्या की वजह के बारे में कहा जा रहा है कि युवक ने परिवार की महिला से छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। जीजा के पास है झड़प का वीडियो घटना के बाद बिलासपुर से मदकू द्वीप पहुंचे मृतक युवक के जीजा सुरेंद्र यादव ने बताया उनका साला करण यादव अपने परिवार और दोस्तों के साथ मदकू द्वीप में मेला घूमने गया हुआ था। इसी दौरान कुछ युवकों ने विवाद में करण की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या करने वाले कौन हैं, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन युवकों के हिंसक झड़प का तीन-चार वीडियो मेरे पास है। जिससे कुछ सुराग मिल सकता है। सुरेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले करण की शादी हुई थी। दोस्तों के साथ मेला घूमने गया था करण दरअसल, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। इमसें मुंगेली, बिलासपुर, भाटापारा, बलौदा बाजार सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ग्राम किरना निवासी करण यादव भी अपने दोस्तों के साथ 13 जनवरी को मेला घूमने गया था। इस दौरान 13 जनवरी की शाम कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान युवकों की भीड़ में किसी युवक ने करण पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर घायल हो गया। गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल, युवक ने तोड़ा दम
मेला स्थल पर मौजूद लोगों ने सरगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव पहुंचाया। युवक की नाजुक हालत को देखकर उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हमले का वीडियो आया सामने
युवक पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में करीब 10-15 युवक लाठी-डंडों से मारपीट करते दिख रहे हैं। इसी दौरान भीड़ में बदमाश युवकों ने चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया। मामले में सरगांव पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो के आधार पर जांच नहीं, दो गिरफ्तार
सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि इस मामले में नांदघाट क्षेत्र के मुर्रा निवासी भूपेंद्र वर्मा और एक 16 साल के नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस जांच नहीं कर रही है। वीडियो में यह पता नहीं चल रहा है कि कौन किसे मार रहा है। जांच के दौरान पूछताछ के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मेले में पुलिस की सुरक्षा पर सवाल
मदकू द्वीप के मेले में हर साल बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी। जिसके चलते मेले में शराबी युवक हंगामा कर विवाद कर रहे थे। इसी दौरान महिला से छेड़छाड़ करने के विरोध में यह विवाद हुआ। हालांकि, थाना प्रभारी ने कहा कि मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed