आज सुबह समय पर ड्यूटी नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों की रायपुर कलेक्टर ने क्लास लगा दी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह बुधवार सुबह पेंशनबाड़ा डीईओ ऑफिस चेकिंग करने पहुंचे । इस दौरान लेट पहुंचने वाले कर्मचारियों की क्लास ली। कलेक्टर ने आफिस के ग्राउंड के बाहर टेबल लगावाई और कर्मचारियों की अटेंड़ेस लेने लगे। इस दौरान आफिस में अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। वही कलेक्टर से सरप्राइज चेकिंग के दौरान जिला पंचायत CEO विश्वदीप भी मौजूद रहे । आफिस के एक-एक कर्मचारियों का नाम लेकर ली हाजरी चेकिंग के दौरान कलेक्टर ने आफिस कर्मचारियों का अटेंडेट रजिस्टर मंगवाया और खुद एक-एक कर्मचारियों का नाम लेकर पूछने लगे। इस दौरान कैंपस के ग्राउंड में ही सभी कर्मचारियों के हाजरी कलती रही। आफिस देर से आने वाले कर्मचारियों का नाम नोट किया गया ।इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। सुबह 10 बजे दफ्तर पहुंचने अधिकारी-कर्मचारी को है निर्देश रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने समय सीमा की बैठक में सभी कर्मचारी और अधिकारी को सुबह 10 बजे आफिस पहुंचने के निर्देश दिए थे।वही देर से आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। बावजूद इसके कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे है। जिसे लेकर कलेक्टर खुद मानिटरिंग करने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।