जांगीर-चांपा में खोखरा स्थित शराब दुकान के पास दो बदमाशों ने शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के पैर में गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया। घटना मंगलवार कर करीब साढ़े शाम 5 बजे की है। कैश कलेक्शन टीम में ड्राइवर समेत 3 लोग थे। टीम ने कई शराब दुकानों से कैश कलेक्शन किया था। जो स्कॉर्पियो वाहन (CG 12AZ 8733) में रखा था। गाड़ी का डोर नहीं खोलने पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। अलग-अलग जगह से कलेक्शन कर पहुंचे थे खोखरा टीम सुबह 10 बजे कैश कलेक्शन करने निकली थी। इस टीम में कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह के साथ ड्राइवर अमन सिंह और एक सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह शामिल थे। ये टीम अलग-अलग जगह से कैश लेकर खोखरा स्थित शराब भट्टी पहुंची थी। शराब दुकान के बाहर खड़ी थी गाड़ी शाम करीब 5 बजे जब टीम खोखरा शराब भट्टी दुकान पहुंची। इनमें से एजेंट धीरज सिंह और ड्राइवर अमन खोखरा की शराब दुकान से कैश लेने पहुंचे। वहीं गार्ड शैलेंद्र सिंह गाड़ी के बाहर ही खड़ा था। इसी दौरान दो युवक पहुंचे और गार्ड गाड़ी खोलने को कहा। इसी दौरान ड्राइवर अमन वापस आया तो देखा कि, गार्ड के साथ युवक बहस कर रहे थे। गार्ड शैलेंद्र सिंह ने जब गाड़ी खोलने से मना किया तो बदमाशों ने देशी कट्टे से उनके पैर में गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने वाहन से पैसों की पेटी निकाली और रुपए बैग में भरकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गार्ड को भर्ती किया गया, आरोपियों की तलाश जारी घायल गार्ड को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं थी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की, सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। आबकारी विभाग के लिए काम करती है टीम ये कलेक्शन टीम आबकारी विभाग के लिए काम करती है। इस टीम में संविदा या प्राइवेट कर्मचारी होते हैं जो अलग-अलग शराब दुकानों से विभाग के लिए पैसे कलेक्ट करते हैं। ………………………… छत्तीसगढ़ में लूट से जुड़ी ये खबर लूटने गए,पहचान उजागर हुई, तो सराफा कारोबारी को मार डाला:कोरबा में ड्राइवर ने भाई-दोस्त संग मिलकर रची साजिश; खून के धब्बों ने पहुंचाया जेल छत्तीसगढ़ के कोरबा में लूट करने गए नकाबपोशों ने सराफा कारोबारी गोपाल राय की हत्या कर दी थी। मास्टरमाइंड पूर्व ड्राइवर, वर्तमान ड्राइवर (भाई) समेत 3 लोग लूट के इरादे से घर में घुसे। जब कारोबारी ने उन्हें पहचान लिया और विरोध किया, तो चाकू से हमला कर मार डाला। वारदात के बाद घर में रखे अटैची, सीसीटीवी डीवीआर और पत्नी नचिकेता राय का फोन ले लिया, फिर क्रेटा कार लूटकर भाग गए थे। घटनास्थल और कार से मिले खून के धब्बों के निशान से पुलिस को सुराग मिले और अब आरोपी सलाखों के पीछे हैं। पढ़ें पूरी खबर..